माझ्या मराठीची गोडी

वाचकांना वाचनाची एक पर्वणी मिळावी . मराठी भाषेची गोडवी कळावी यासाठी केवळ हा एक प्रयत्न आहे कुणाला काही शंका असल्यास कृपया राग व्यक्त न करता कमेंटमध्ये सांगा व योग्य ते मार्गदर्शनही करा .

Breaking

रविवार, ३१ मे, २०२०

जरा हसा

अगर बोलीवुड की फिल्में *"कोरोना"* पे बनती तो *कैसे डायलोग्स होते ?* 

एक कल्पना..

*शोले* - ये मास्क 😷 मुझे दे दे, ठाकुर!

*दीवार* - मेरे पास मास्क है, सेनिटाईजर है, ईन्श्योरन्स है, बेंक बेलेन्स है, तुम्हारे पास क्या है ?           
*- मेरे पास कोरोना वेक्सिन हैं!* 💉

*दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे* - बड़े बडे शहरों मेंं छोटी मोटी बिमारियाँ होती रहती हैं!

*3 इडियट्स* - दवाई नही इम्यूनिटी बढ़ाओ, बिमारी झख मार के तुमसे दूर भागेगी!

*दबंग* - लोकडाउन से डर नही लगता साहब, कोविड 🦠 से लगता है!

*कुछ कुछ होता है* - फेफड़ों में कुछ कुछ होता है अंजलि, तुम नही समझोगी! 

*दीवार* - मैं आज भी लोगों से हाथ नहीं मिलाता! 🤝🏼

*दामिनी* - तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख.. हमेशा अगले लोकडाउन की तारीख ही मिलती रही है मिलोर्ड, पर लोकडाउन की आखिरी तारीख नही मिली! 

*अजीत* - मोना डार्लिंग, सोशियल डिस्टेन्सींग तुम्हें मरने नही देगा और लॉक डाउन तुम्हें जीने नही देगा! 

*पाकीजा* - आपके पाँव देखे,  बहोत हसीन हैं। इन्हें घर पर ही रखिएगा वर्ना *कोरोना* हो जाएगा! 

*बाजीराव मस्तानी* - अगर आपने हमसे हमारा सेनिटाईजर मांगा होता तो हम खुशी खुशी दे देते, मगर आपने तो मास्क ना पहनकर हमारा गुरूर ही तोड़ दिया! 

*डोन* - कोरोना की वेक्सिन तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस ढूंढ रही है, पर वेक्सिन को ढूँढना मुश्किल ही नही, नामुमकिन है! (भगवान ना करे 🙏🏻)

*देवदास* - कौन कमबख्त है जो  बर्दाश्त करने के लिये पीता है ? हम तो इसलिए पीते 🥃 हैं कि देशकी ईकोनोमी 💰 ऊपर उठा सके, लोकडाउन को बर्दाश्त कर सके! 

*जिंदगी ना मिलेगी दोबारा* - अगर साबुन से हाथ धो रहे हो, तो जिंदा हो तुम। अगर चेहरे पे मास्क लगाकर घूम रहे हो तो जिंदा हो तुम। अगर सोश्यल डिस्टन्सिंग फोलो कर रहे हो तो जिंदा हो तुम। अगर बारबार चेहरे पे हाथ नही लगा रहे तो जिंदा हो तुम। अगर घरमें झाडू, पोछा, बरतन कर रहे हो तो जिंदा हो तुम! 

*ओम शांति ओम* - अगर कोरोना के नए केस आने बंद नही हुए तो समझ लो कि लोकडाउन अभी बाकी है मेरे दोस्त।

*मुगल-ए-आजम* - सोश्यल डिस्टन्सिंग तुम्हें मरने नहीं देगा और लोकडाउन तुम्हें जीने नही देगा।

*मैंने प्यार किया -* क्वोरन्टाईन का एक उसूल है मैडम - *नो मिटींग, नो गोईंग आऊट।*

*दीवार* - जाओ,पहले उस आदमी का साईन लेकर आओ जिसने बिना मास्क के पब्लिक में छींक दिया था! 🤧

और आखिर..

*शहेनशाह* - रिश्ते में तो हम सारे वायरस के बाप लगते हैं, नाम है *"कोरोना!"* 😎

😂😂😂😎😂😂😂

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा

चला एक सुंदर प्रेरक अभिप्राय देऊन टाका..